नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आरसीबी ने 18 साल में पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम के ऐतिहासिक जीत पर आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या गदगद हैं.माल्या ने इस मौके पर याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी. और कहा कि यह महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा. यह देखकर बहुत अच्छा लगा. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में 6 रन से हराकर मंगलवार देर रात पहली बार आईपीएल खिताब जीता.
विजय माल्या (Vijay Mallya) ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘जब मैंने आरसीबी टीम बनाई तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आए. मैने युवा किंग कोहली (Virat Kohli) को चुना. और यह देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहा.’ माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रुपये) में आरसीबी को खरीदा था. उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं. माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था.अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है.
‘आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आएगी’
माल्या ने आरसीबी के लिए कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, जाक कैलिस और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को चुना था. माल्या ने लिखा ,‘मैने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को भी चुना था. जो आरसीबी के इतिहास का अभिन्न अंग हैं.आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आएगी. बधाई और मेरा सपना पूरा करने के लिए सभी को धन्यवाद. आरसीबी के प्रशंसक सबसे शानदार हैं. और इस जीत के हकदार भी. ई साला कप बेंगलुरू बरूथे.’
फाइनल में टीम के साथ मौजूद रहे डिविलियर्स और गेल
आरसीबी बनाम पंजाब फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में डिविलियर्स और गेल अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम के साथ खड़े रहे. गेल और एबी डिविलियर्स पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. दोनों खिलाड़ी विराट के साथ फाइनल में उनका सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. खिताबी जीत के बाद गेल और डिविलियर्स ने विराट के साथ एक सुर में कहा कि ‘इ साला कप नम्दू.’ इसका मतलब है कि यह कप अब हमारा है.